Lionel Messi 7वां Pichichi Award जीतने वाले पहले फुटबॉलर बने

विश्व विख्यात फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

मेस्सी 7वि बार पिचिचि अवॉर्ड (Pichichi Award) जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। यह अवॉर्ड स्पेन में खेली जाने वाली फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ एक एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर को दिया जाता है।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

मेस्सी बार्सिलोना के कप्तान ने इस सीजन में 33 मैच में 25 गोल किए। उनके बाद दूसरे स्थान पर रियाल मैड्रिड के करीम बेंजिमा रहे। उन्होंने 21 गोल दागे।

67 साल पुराण रिकॉर्ड तोडा।

लियोनल मेसी ने 6 बार पिचिचि ट्रॉफी जीत के 1953 में टेलमो ज़र्रा द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की और इस वर्ष 2020 में उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रथम बने।

सीधे शब्दों में कहा जाए तो लियोनल मेसी सबसे पहले है जिन्होंने सबसे ज्यादा बार (7 बार) यह अवार्ड या ट्रॉफी जीती है।

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स एवं अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स या प्रश्न।

पिचिची ट्रॉफी किस खेल से जुड़ा है?
फुटबॉल

सबसे ज्यादा बार पिचिचि अवार्ड जितने वाले खिलाडी का क्या नाम है?
लियोनल मेसी (Leonel Messi)

यह भी पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in