Jacr.in

Rewa Solar Power Plant

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र (Rewa Solar Power Plant) का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Mr. Narendra Modi) ने 10 जुलाई 2020 को रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र (Rewa Solar Power Plant) का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया।

रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में (About Rewa Solar Power Plant.)।

Rewa Solar Plant के क्षमता 750 मेगावाट है जोकि 1590 एकड़ में फैला हुआ है। यह रीवा जिले के गुढ़ तहसील (Gurh Tehsil) में बनाया गया है। यह सोलर पार्क रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) के नाम से है जोकि Madhya Pradesh UrjaVikas Nigam Limited (MPUVN), एवं Solar Energy Corporation of India (SECI) का एक हिस्सा है।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

यह संयंत्र एशिया का सबसे बड़ा एकल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्र (India’s first single-site solar plant.) है जिसकी कुल सौर क्षमता 750 मेगावाट की है। 750 मेगावाट की ऊर्जा उत्पन्न करने वाले संयंत्र को 3 भागों में 250 मेगावाट में बांटा गया है।

रीवा सौर ऊर्जा संयत्र से उत्पन्न बिजली का उपयोग?

इस सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली का 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो निगम के लिए एवं शेष बिजली का उपयोग मध्य प्रदेश में किया जायेगा।

रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र से सम्बंधित अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स या प्रश्न।

1. रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किसने एवं कैसे किया ? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वह भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से।
2. इससे बनने वाली बिजली का उपयोग मध्य प्रदेश में एवं दिल्ली मेट्रो के लिए किया जायेगा।
3. एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र किस देश में बना? भारत
4. भारत का सबसे बड़ा और ऊर्जा संयंत्र किस जगह या किस राज्य या किस शहर में बना? – मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ तहसील (Gurh tehsil) में।

[display-posts taxonomy="post_tag" tax_term="current" exclude_current="true" posts_per_page="25" wrapper="ol" title="यह भी पढ़ें।"]

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • मालवा की गंगा किस नदी को कहते है?
  • मध्य प्रदेश का सबसे गर्म शहर कौनसा है?
  • शिप्रा नदी कहाँ तक जाती है?

Jacr.in

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • About
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy